
Rajbhasa
परिचय
विभागीय संरचना
राजभाषा नीति और संवैधानिक प्रावधान
राजभाषा के प्रयोग से संबंधित आदेशों का संकलन
वार्षिक कार्यक्रम
तिमाही प्रगति रिपोर्ट का प्रारूप
ई-मैगज़ीन
हिंदी पुस्तकालय: पुस्तकों की सूची
गूगल अनुवाद
ऑनलाइन शब्दकोश
संपर्क
कंपनी की राजभाषा संबंधी प्रोत्साहन योजनाएं
परिचय
राजभाषा विभाग का परिचय व दायित्य
राजभाषा संबंधी सांविधानिक और कानूनी व्यवस्थाओं का अनुपालन करने एवं संघ के सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार के एक स्वतंत्र विभाग के रूप में जून, 1975 में राजभाषा विभाग की स्थापना की गई थी। इसी क्रम में सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों व बैंकों आदि में भी राजभाषा विभागों का गठन किया गया था।
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की एक अनुषंगी इकाई और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम होने के नाते भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में भी एक सुव्यवस्थित राजभाषा विभाग है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में राजभाषा विभाग कार्मिक निदेशालय के अंतर्गत महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध)/राजभाषा के अधीन संचालित है। वर्तमान में कंपनी मुख्यालय कोयला भवन राजभाषा विभाग में 2 अधिकारियों व 2 हिंदी अनुवादकों और 01 वरिष्ठ निजी सहायक (राजभाषा) सहित कुल 09 कार्मिक पदस्थापित हैं।
मुख्यालय के अलावा कंपनी के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में भी सुव्यवस्थित राजभाषा विभाग संचालित हैं। क्षेत्रीय स्तर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नोडल राजभाषा अधिकारी के रूप में नामित किये गये हैं। इसके साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर राजभाषा विभाग में हिंदी अनुवादक /राजभाषा लिपिक/ टंकक और निजी सहायक/ वरिष्ठ निजी सहायक (राजभाषा) आदि कर्मचारी भी पदस्थापित हैं।
राजभाषा विभाग के दायित्व:
सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा ।
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा राजभाषा प्रयोग संबंधी सौंपे गए संवैधानिक और सांविधिक दायित्वों के निष्पादन ।
संविधान में राजभाषा से संबंधित उपबंधों, राजभाषा अधिनियम, 1963 तथा राजभाषा नियम, 1976 के उपबंधों का कार्यान्वयन ।
हिंदी में कार्य करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए कार्यशालाओं व प्रशिक्षणों आदि का आयोजन।
सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत पात्र कार्मिकों को हिंदी प्रशिक्षण प्राप्त करने में सहायता ।
कर्मचारियों तथा अधिकारियों को आरंभिक प्रशिक्षण एवं सेवाकालीन प्रशिक्षण ।
कम्प्यूटर पर हिंदी के प्रयोग के लिए यूनिकोड आधारित तकनीकी प्रशिक्षण ।
कार्यालय प्रमुखों/ विभागाध्यक्षों को हिंदी कामकाज में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उपाय ।
हिंदी में मौलिक कार्य को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पुरस्कार योजनाओं का संचालन ।
मौलिक हिंदी पुस्तक लेखन योजना पुरस्कार योजना का क्रियान्वयन ।
संगोष्ठी/ सेमिनार/ पखवाड़ा आदि का आयोजन ।
विभिन्न बैठकों का आयोजन ।
पत्र-पत्रिकाओं और उससे संबंधित अन्य साहित्य का प्रकाशन ।
प्रशासनिक शब्दावली, पाठ्य विवरण, पाठ्य पुस्तक, प्रशिक्षण पाठयक्रम आदि के निर्माण में सहायता ।
अनुवाद कार्य ।
नराकास धनबाद की छमाही समीक्षा बैठकों और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ।
नराकास धनबाद के सभी सदस्य कार्यालयों को राजभाषा संबंधी सहायता प्रदान करना ।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति:
नगर राजभाषा कार्यान्वय समिति, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा गठित एक समिति होती है जो नगर स्तर पर राजभाषा कार्यान्वय सम्बन्धी कार्य देखती है। सन् 1976 के एक आदेश के अनुसार बड़े-बड़े नगरों में जहाँ केन्द्रीय सरकार के दस या उससे अधिक कार्यालय हैं, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों (नराकास) का गठन किया गया था।
धनबाद में नगर राजभाषा कर्यान्वयन समित (नराकास) का गठन सन् 1989 में किया गया था। समिति के गठन के साथ ही भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को इसके अध्यक्ष कार्यालय का दायित्व सौंपा गया है। वर्तमान राजभाषा विभाग, कोयला भवन मुख्यालय नराकास धनबाद के सचिवालय के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहा है।
इस समिति की बैठकें वर्ष में दो बार होती हैं। इन बैठकों में सभी सदस्य कार्यालयों की तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाती है। बैठकों में नगर में स्थित सभी केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं और हिन्दी के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए सुझाव देते हैं।
यह समिति नगर के केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में हिन्दी का प्रयोग बढ़ाने के सम्बन्ध में किये जाने वाले उपायों पर चर्चा, हिन्दी के सन्दर्भ सहित्य, राजभाषा प्रशिक्षण, राजभाषा सम्मेलन, हिंदी संवर्ग स्टाफ आदि की उपलब्धि की समीक्षा व सम्बन्धित समस्याओं पर विचार भी करती है।
***
विभागीय संरचना
राजभाषा नीति और संवैधानिक प्रावधान
राजभाषा संबंधी प्रावधान
संवैधानिक प्रावधान
राजभाषा अनधनियम 1963
राष्ट्रपनि का आदेश-1960
राजभाषा संकल्प 1968
राजभाषा नियम, 1976
संघ की राजभाषा नीति
संसदीय राजभाषा समिति की सिफारिशों पर जारी राष्ट्रपति आदेश
भाषायी क्षेत्र
भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाएं
संकल्प – केंद्रीय हिन्दी समिति का पुनर्गठन
राजभाषा के प्रयोग से संबंधित आदेशों का संकलन
वार्षिक कार्यक्रम
तिमाही प्रगति रिपोर्ट का प्रारूप
ई-मैगज़ीन
ई-मैगज़ीन
कोयला भारती
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की छमाही गृह पत्रिका ‘कोयला भारती’ पूर्णतः हिंदी में प्रकाशित होती है। ‘कोयला भारती’ पत्रिका देश में कॉरपोरेट गृह पत्रिकाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। प्रत्येक वर्ष इस पत्रिका के दो अंको का विमोचन किया जाता है। वर्ष के पहले अंक का विमोचन 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर तथा वर्ष दूसरे अंक का विमोचन 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस के अवसर पर किया जाता है। अब तक इस पत्रिका के 36 अंक प्रकाशित हो चुके हैं। आगामी अंक-37 का प्रकाशन 14 सितंबर 2022 को ‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर किया जाएगा।
पत्रिका में प्रकाशन के लिए आप अपनी रचनाएं राजभाषा विभाग के पते पर भेज सकते हैं। आप हमें अपने रचनाएं निम्नलिखित ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं –
udayvir4@gmail.com
udayvir.singh@coalindia.in
कोयला भारती अंक – 39
कोयला भारती अंक – 38
कोयला भारती अंक – 35
कोयला भारती अंक – 34
कोयला भारती अंक – 33
राजभाषा संदेश
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति धनबाद की छमाही पत्रिका ‘धनबाद राजभाषा संदेश’ को पूरी तरह से हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। प्रत्येक वर्ष इस पत्रिका के दो अंको का विमोचन किया जाता है। पहले अंक का विमोचन जून माह में तथा दूसरे अंक का विमोचन नवंबर माह में समिति की बैठक के अवसर पर किया जाता है। अब तक इस पत्रिका के 20 अंक प्रकाशित हो चुके हैं। आगामी अंक-21 का प्रकाशन नवबंर 2022 में किया जाएगा।
पत्रिका में प्रकाशन के लिए आप अपनी रचनाएं राजभाषा विभाग के पते पर भेज सकते हैं। आप हमें अपने रचनाएं निम्नलिखित ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं –
dilipsingh83@gmail.com
dilip.singh4473@coalindia.in
हिंदी पुस्तकालय: पुस्तकों की सूची
गूगल अनुवाद
गूगल अनुवाद
नोटः यह लिंक एक नई विंडो में खुलेगा।
ऑनलाइन शब्दकोश
ऑनलाइन शब्दकोश
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित ऑनलाइन शब्दकोश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें,
नोटः यह लिंक एक नई विंडो में खुलेगा।
संपर्क
विभाग का पता:
राजभाषा विभाग
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
मुख्यालय, कोयला भवन
कोयला नगर, धनबाद – 826005
अन्य संपर्क सूत्र:
फोन नंबर – 0326-2236463, 9470595479, 6287695488
ईमेल: dilip.singh4473@coalindia.in ; udayvir.singh@coalindia.in
कंपनी की राजभाषा संबंधी प्रोत्साहन योजनाएं