हवाई मार्ग द्वारा: धनबाद रांची से 169 कि.मी. और पटना से 325 कि.मी. की दूरी पर अवस्थित है। इन दोनों शहरों में हवाईअड्डा है और यहां दिल्ली, कोलकाता एवं भारत के अन्य शहरों के लिए इंडियन एअरलाईन, डेक्कन एवं अन्य प्रमुख एअरलाइनों द्वारा हवाई सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
रेलमार्ग द्वारा: धनबाद रेलवे स्टेशन इस्टर्न रेलवे की एक महत्वपूर्ण रेलशीर्ष है। धनबाद से पटना, कोलकाता,दिल्ली तथा भारत की अन्य प्रमुख शहरों के लिए विभिन्न एक्प्रेस तथा सुपरफास्ट ट्रेनें चलती हैं।
सड़कमार्ग द्वारा: धनबाद की सड़कें झारखंड एवं बिहार के प्रमुख शहरों को अच्छे नेटवर्क से जोड़ती है। धनबाद से बोकारो (52 कि.मी.) रॉंची (169 कि.मी.) एवं झारखंड की अन्य जगहों से बस सेवा उपलब्ध है।
स्थानीय परिवहन: धनबाद में स्थानीय परिवहन के मॅाडल के रूप में टैक्सी,स्कूटर,साइकिल,रिक्सा उपलब्ध हैं।
धनबाद रेलवे स्टेशन से कोयला भवन,बीसीसीएल मुख्यालय तक कैसे पहूँचे?