भारत कोकिंग कोल लिमिटेड मे
आप का स्वागत है
बीसीसीएल एक लोक उपक्रम कंपनी है जो कोयला उत्खनन एवं इससे संबंधित गतिविधियों से जुड़ी हुई। देश में कोकिंग कोल का अधिकांश उत्पादन करने के कारण इसका अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। यह संपूर्ण इस्पात क्षेत्र के कुल प्राइम कोकिंग कोल की मांग का लगभग 50% पूरा करता है। भारत सरकार द्वारा 16 अक्टूबर, 1971 में अधिग्रहण किए जाने के उपरांत देश में उपलब्ध दुर्लभ कोकिंग कोल के संसाधनों के योजनाबद्ध विकास को सुनिश्चिंत करने हेतु बीसीसीएल को जनवरी, 1972 में झरिया एवं रानीगंज कोलफिल्ड में चल रहे कोकिंग कोल खानों के परिचालन हेतु निगमित किया गया था।